Imagine करिए दोस्तो की आप एक दुकानदार है
और कुछ घंटों के लिए अपना दुकान ,खुली छोड़ कर कही घूमने चले जाते है तो आप को क्या लगता जब आप वापस आयेंगे तो आपकी दुकान की स्थिति वैसी ही मिलेगी, जैसा कि आपने पहले छोड़ के गए थे , नही न , अधिकतर मामलों में आपकी दुकान की बहुत सी चीजे चोरी हो चुकी होंगी
तब क्या होगा जब एक ऐसा दुकान जहा पे कोई दुकानदार ही न हो
आपको जानकर हैरानी होगी दोस्तो भारत में एक ऐसा भी जगह है जहां पर
दुकानें without shopkeeper ke चलती है यानी कहने का मतलब है की यहाँ के अधिकतर दुकानों में दुकानदार नहीं होते, यहां की दुकानें ईमानदारी और विश्वास पर चलती है , तो आइए जानते है उस दुकान के बारे में
मिज़ोरम भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है यहाँ के ज्यादातर दुकानों में shopkeeper नही होते है
यहां के दुकानो में प्रत्येक समान पर प्राइस टैग लगा होता है जिस पर उसका प्राइस लिखा होता है ,जिस costomer ko समान खरीदना होता है वो पैसे वही रखे बॉक्स में रखता है और समान ले लेता है
यदि जानकारी इनफॉर्मेटिव लगी हो लाईक करना ना भूले धन्यवाद
Add a Comment