भारत आजाद होने के बाद, देश में बड़े बदलाव किए गए जो की बेहद जरूरी भी थे । जैसे की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संविधान बनाया गया और देशवासियों में किसी भी तरह भेद -भाव न हो इसके लिए संविधान में मौलिक अधिकार बनाया गया ताकि लोग मिल जुल कर रह सके इसके बावजूद लोगो में एक दूसरे के प्रति भेद -भाव आज भी देखने को मिलते है जैसा कि आप जानते है कि हमारे देश मे भिन्न- भिन्न समुदाय,जाति व धर्म के लोग रहते इन्हीं सबको ध्यान में रखकर सरकार ने हमे चार भागों में विभाजित किया है
1. SC – Scheduled Caste
Scheduled Caste सरकार ने इस सेन्नी मे उन जातियों को रखा है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़े हुए है इन जातियों को दलित वर्ग के नाम से भी जाना जाता है इस श्रेणी मे ज्यादातर चमड़े. के काम करने वाली जातीया, मैंला धोने वाली जातीया और अछूत. मानाने वाली जातिया आदि को शामिल किया गया है व इन जातियों को ऊंचे लोगो को छूने की अनुमति नहीं होती है।
2. ST – Scheduled Tribes
Scheduled Tribes इस केटेगरी मे उन जातियों को रखा गया है जो आदिवासी है और जो जंगलो मे रहते है इन्हे समाज के निचले कर्म मे शामिल किया गया है इन लोगो का पहनावा अन्य लोगो की अपेछा बिलकुल अलग होता है और इनकी संस्कृति भी काफी अलग होती है।
3. OBC – Other Backward Classes
Other Backward Classes जो भारत मे समाज मे पिछड़े वर्गो को दर्ज किया गया है यह एक इसी श्रेणी है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ माना जाता है obc मे अनेक उप शेड़िया है जैसे यादव, मैत्री, रजत, साहू, गुर्जर आदि
4. General Caste
General Caste जनरल जाती को मूल रूप से पारम्परिक भारतीय. जाति मानको के अनुसार उच्च मना जाता है जिसके उप श्रेणीया ब्राम्हण, क्षत्रिय, बनिया आदिवासी है
यदि जानकरी इनफार्मेटिव लगी हो तो कमेंट कर बताइये धन्यवाद आपका शुभ चिंतक. उमेश कुमार रजत।
Add a Comment